श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल द्वारा आयोजित भक्ति संध्या में देर रात झुमें भैरव भक्त।

रिपोर्टर जनक दास वैष्णव। 

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल द्वारा शनिवार को आयोजित श्री पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में देर रात तक पांडाल में बालोतरा से आए प्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार एवं सिरोही की नीता नायक के नॉन स्टॉप भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित भैरव भक्त झूम उठे। श्री नाकोडा पार्श्व पूर्णिमा मंडल के द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में सजाए गए भैरव दरबार में भैरव भक्ति संध्या में गायक वैभव बाघमार के द्वारा प्रस्तुत “सुनो भैरूजी नाकोड़ा वाला, धोरी गाड़ी लानी है”, “भक्ति की ही रात दादा आज थाने आणो है”, “मेरे मन में पारस नाथ”, “ढोल नगाड़ा बजा करे, भैरू जी का भक्त नाचा करे” सहित गीतों पर पूरा पंडाल झूम उठा। इन भजनो की प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने भी आनंद उठाया। भव्य भक्ति संध्या के आरम्भ में आरएसएस के विभाग प्रचारक सत्यनाराण भाई साहब, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, बड़ीसादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, नीमच नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चौपड़ा, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़ आदि अतिथियों ने श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति में सजे दरबार के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की ततपश्चात श्री नाकोड़ा पार्श्व पूर्णिमा मण्डल के नरेंद्र छाजेड़, महावीर पामेचा, विरेश चपलोत, अजय संघवी, प्रकाश अग्रवाल, जिनराज पितलिया, मुकेश चंडालिया, श्याम मेहता, देवकरण समदानी, कमलेश वडारा, सन्तोष जैन, खुशाल छाजेड, मुकेश वडारा, रत्नेश तातेड़, बलवंत बम्ब, गजेंद्र नवलखा, रवि मोदी, मनीष जारोली, कुलदीप चपलोत, पारस जैन, राजेश बोडाणा, वीरेंद्र मारू, बलवीर नाहर, नवीन धींग, जितेन्द्र संघवी, नीलेश मेहता, सुनील संघवी, रितेश नाहर, नितिन सेठिया, रत्नेश सालेचा, आशीष बोडाणा, आशीष भूतडा, नवीन ढेलावत, वीरेश बोडाणा, विनीत रांका, गौतम वीराणी, गौतम चंडालिया, कमलेश दुग्गड, अभिषेक वडारा, विक्रम खेरोदिया, मनोज मेहता, अंकित वीराणी, नीलेश धुत, जीतू डागा, दिलीप सगरावत, राहुल भंडारी, मयंक अग्रवाल, अभय लोढा, महावीर मेहता, हर्ष छाजेड़, पिंकेश कांठेड़, आशीष नागौरी, प्रियेश डुंगरवाल, कपिल चौधरी, वैभव अब्भाणी, हर्षद बोडाणा, दीपक सगरावत, महावीर चपलोत, शुभम पिछोलिया, श्रेयांश पालेचा, अक्षय मारू, पीयूष मोदी, किशोर शर्मा, रौनक धुत, अमित लोढा, हर्षद छाजेड, अक्षय मारू, आवेश नाहर, दीक्षित जैन, आशुतोष बजाज, संस्कार शिशोदिया, निखिल संचेती, यश मोदी ने अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया। देर रात तक चली इस श्री पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में नगर निम्बाहेड़ा के भक्त श्रोताओं के साथ-साथ विशेष रूप से भक्ति करने के लिए उदयपुर, बेगूं, बानसेन, भादसोड़ा, निकुम्भ, चिकारडा, बड़ीसादड़ी, छोटीसादड़ी, कनेरा, लसड़ावन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, नीमच, पिपलिया मंडी, जावद, कपासन, प्रतापगढ़, केली, बिनोता सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रोता भक्तगण उपस्थित रहे।  

MUKESH KUMAR
Author: MUKESH KUMAR

रिपोर्टर

Leave a Comment