रिपोर्टर अशोक शर्मा।
भूपालसागर, 5 जनवरी। स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक कपासन हरजी लाल यादव ने साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक करने को लेकर एक बैठक ली । पुलिस उपाधीक्षक यादव द्वारा साइबर क्राइम के कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया । पुलिस उपाधीक्षक यादव ने बैठक में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में कई ऐसे जिले है जो साइबर क्राइम का हब बनते जा रहा है. राजस्थान में साइबर क्राइम के तार अमेरिका तक जुड़ चुके हैं. जबकि लगातार साइबर फ्रॉड लोगों को किसी न किसी तरह निशाना बनाकर जीवन भर की कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए नया अभियान शुरू कीया है । राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड की शुरुआत की है जो एक महीने तक चलने वाला है ।पुलिस मुख्यालय से निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में साइबर क्राइम की रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । कभी भी अनजान व्यक्तियों द्वारा किये वीडियो कॉल , मेसेज या फिर किसी भी वेबसाइट लिंक को नही ओपन करे । साइबर अपराधी इस तरह के हथकंडे अपना कर आपके अकाउंट से रुपये निकालकर आपके साथ आर्थिक नुकसान कर सकते है । पुलिस उपाधीक्षक यादव ने बताया कि दो जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने, साइबर प्रकरणों और परिवादों के निस्तारण एवं राज्य के नागरिकों को साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान में पुलिस विभाग साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और 1930 की शिकायतों व परिवादों का निस्तारण हाथों हाथ करेगा । संदिग्ध सिम और आईएमईआई नम्बरों की पहचान कर ब्लॉकिंग की कार्यवाही होगी । पुलिस उपाधीक्षक यादव ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध साइबर अपराध से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिलने पर वे स्थानीय पुलिस, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 1930 साइबर क्राइम पोर्टल या 0141-2741322 नम्बर पर सूचना दे सकते हैं।
Author: MUKESH KUMAR
रिपोर्टर