एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन व जिन्दा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक बोलेरो व एक मोटर साईकल जब्त।

रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार। चित्तौड़गढ़, 09 जनवरी। जिला विशेष शाखा टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन व जिन्दा राउण्ड के साथ दो आरोपियों को गिरप्तार किया जाकर आरोपियों से बोलेरो व मोटरसाईकिल को जब्त किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि बेगू थाना क्षेत्र में ठुकराई चौराहा पर एक बोलरो चालक व मोटरसाईकिल चालक अपने कब्जे मे अवैध पिस्टल मय मैगजीन मय राउण्ड लेकर आ रहे है, जिस पर टीम ने तत्काल इसकी सूचना बेगू थाना पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण पुलिस निरीक्षक के निर्देशन मे पुलिस जाप्ता एएसआई गोवर्धनसिह व रामदयाल, कानि. जगदीप, प्रेमसिह, रमेश व विजय द्वारा ठुकराई चौराहा पर पहुंच नाकाबंदी की। इसी दौराने एक बोलरो व मोटरसाईकिल आयी, जिनको रूकवाकर बोलरो चालक व मोटरसाईकिल चालक की तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन व 08 जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी अजमेर जिले के भिनाय थाने के रूपपुरा निवासी 24 वर्षीय दिलखुश पुत्र जीवराज जांदू जाट व भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाने के सवाईपुर निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में एक बोलरो व मोटरसाईकिल को जब्त कर प्रकरण पजिबद्व किया जाकर अग्रिम अनुसन्धान जारी है। उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का विशेष योगदान रहा- डीएसबी टीम प्रभारी जोधाराम पुलिस निरीक्षक, हैड कानि. मुश्ताक खान व प्रमोद एवं कानि. मुनेन्द्र। 

MUKESH KUMAR
Author: MUKESH KUMAR

रिपोर्टर

Leave a Comment