रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़, 07 जनवरी। मेवाड युनिर्वसिटी गंगरार के पास स्थित इण्डस कम्पनी के मोबाईल टॉवर पर लगे करीब 9 लाख रुपये कीमत के तीन आरआरयु मय स्टुमेन्ट चोरी के मामले का तत्काल खुलासा करते हुए गंगरार थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी तीन आरोपियों को गिरफतार कर चोरी गए तीन आरआरयु मय स्टुमेन्ट को बरामद किया है, वहीं घटना में प्रयुक्त स्वीफट कार को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया की गत रविवार को एसआर सिक्योरिटी के सुपरवाईजर चरणसिंह जाट ने थाना गंगरार पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि इण्डस कम्पनी का मोबाईल टॉवर मेवाड युर्निवसिटी के पीछे खेत में लगा हुआ है, उक्त टॉवर पर धर्मीचन्द्र टेक्निशियन है। रविवार की रात्री में प्रातः 3.30 एएम पर साईड डाउन का नेटवर्क अलार्म आया जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा लो टॉवर पर लगे तीन आरआरयु मय स्टुमेन्ट पॉवर कनेक्टर 3 जम्पर 12 नग, एसपीपी 6 नंग वगैरा कोई अज्ञात बदमाशान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गंगरार थाने के एएसआई शिवलाल के जिम्मे किया गया। उक्त मामले में मोबाईल टॉवर पर हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों की तलाश करने व माल बरामदगी के लिए एएसपी सरितासिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपर विजन मे गंगरार थाने के एएसआई शिवलाल, कानि. रोहिताश्व कुमार व रामहंस द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपियों उत्तरप्रदेश के नंगला कंचन थाना देहायत कोतवाली ऐटा जिला ऐटा निवासी 31 वर्षीय देवेन्द्र कुमार पुत्र गेंदालाल लोधी राजपुत, 39 वर्षीय उदयसिंह पुत्र चन्द्रपालसिंह लोधी राजपुत व 21 वर्षीय अवनीश कुमार पुत्र ज्ञानसिंह लोधी राजपुत को डिटेन कर पुछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना करना पाया जाने से आरोपियों को गिरफतार कर उनकी सुचना पर चोरी का माल तीन आरआरयु मय स्टुमेन्ट पॉवर कनेक्टर 3, जम्पर 12 नग, एसपीपी 6 नंग को बरामद किया जाकर घटना में प्रयुक्त स्विफट कार को जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही मे एएसआई शिवलाल की विशेष भूमिका रही है। चोरी गये सामान की किमत करीब 09 लाख रुपये है।
Author: MUKESH KUMAR
रिपोर्टर