रिपोर्टर मधु सूदन कुमावत।कपासन। बजरंग दल के मीडिया प्रमुख अक्षत सिरोया ने बताया की गत दिवस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों द्वारा सिख धर्म के दसवें गुरु एवम खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के 358 वें प्रकाश पर्व पर कपासन नगर में निवासरत सिख परिवार में स्थित गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प , माल्यार्पण अर्पित कर उनके समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रसन्न दीप सिंह बग्गा द्वारा उपस्थित जन की ओर से नगर की खुशहाली और मंगलकामना हेतु अरदास स्वरूप पंक्तियों का वाचन किया गया। उपस्थित जनों द्वारा सिख परिवार के गुरमीत अरोड़ा , रानी अरोड़ा , चंदीप बग्गा एवम प्रसन्न दीप बग्गा को मुंह मीठा करवा , ओपर्णा पहना कर शुभकामना प्रदान की। कवि मुरली टेलर द्वारा ‘ सवा लाख से एक लड़ाऊं ’ कविता की पक्तियों का वाचन किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा , बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत , प्रखंड मंत्री गोपाल काबरा , नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव , रमेश सोमानी , गोविंद पंवार , स्वर्णकार समाज नवयुवक मण्डल अध्यक्ष संजय सोनी , बबलू सोनी , शिवम राजपूत , शानू बारेगामा , चिराग सोनी , रोनक सेठ , विशाल वैष्णव आदि मौजूद रहे।