संपादक कालूराम कुमावत।
नीमच। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने जिले के तीन थानों के टीआई को इधर से उधर किया है। शिव रघुवंशी पुलिस लाईन से थाना प्रभारी मनासा, नीलेश अवस्थी सायबर सेल प्रभारी से थाना प्रभारी बघाना, रामपुरा टीआई उमेश यादव को सिंगोली थाना प्रभारी, सौरभ शर्मा कंट्रोल रूम प्रभारी से थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर बनाया गया। सिंगोली टीआई बीएल भाभर को लाइन, कुकडेश्वर टीआई राधेश्याम दांगी को रामपुरा थाना प्रभारी बनाया है। मनासा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को जीरन थाना प्रभारी बनाया गया है।
Author: Kalu kumawat
संपादक