रिपोर्टर मधुसूदन कुमावत। कपासन। जनवरी कपासन नगर में वार्ड 6 में निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए ठेकेदार को दिए निर्देश, भाजपा नेता अनिल टेलर ने बताया की नगर में वार्ड 6 में श्री राम कॉलोनी नंदवाना नोहरे के बाहर हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया,इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष सोनी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास बरेगामा, युवा नेता प्रतीक वैष्णव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष नंदवाना, आशीष काबरा, रमाकांत त्रिपाठी, सुनील नंदवाना, शिव सोमानी, पुनित नंदवाना,कृष्णा नंदवाना ,भावेश प्रजापत सहित वार्ड के कई गणमान्य उपस्थित थे सभी ने अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया,सभी ने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ,नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी का आभार व्यक्त किया ,समस्त वार्ड वासियो ने भाजपा बोर्ड द्वारा विकास कार्य को जो गति दी गई उसकी सराहना की।