ब्यावर विधायक द्वारा मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर हड़पने की कोशिश कर रहा है।

संपादक कालूराम कुमावत। 
निवेदन हैं कि में पूर्व सैनिक कैप्टन जुझार सिंह आर्मी रिटायर्ड हूं, महोदय ब्यावर बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत सन 2003 में जब वो विधायक नहीं थे मेरे ghगांव हिम्मतपुरा में खारा नंबर 291 की कूट रचित जाली रजिस्ट्री बनवा कर 12 बिस्वा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तब मैने तत्कालीन एसडीएम भवानी सिंह देथा ब्यावर को शिकायत करी तब SDM ऑफिस साहब ने शंकर सिंह रावत को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.. समस्त ग्रामवासियों के समक्ष शंकर सिंह रावत द्वारा मेरे से माफी मांगने SDM साहब श्री भवानी सिंह देथा की समझाइश पर मैने अपनी शिकायत वापस ली थी। अब वो चौथी बार विधायक बने तो उन्होंने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मुझे व मेरे परिवार सहित गांव वासियों को नाजायज परेशान कर रहा हैं तथा सरपंच तथा ब्यावर पुलिस को उन्होंने गुलाम बनाकर उनके भूमाफिया जिसे चाहे उठा कर थाने में बिठाकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं .. बिना किसी वजह विधायक शंकर सिंह रावत के निर्देश पर दिनांक 29/12/2024 को मेरे पुत्र योगेन्द्र सिंह रावत को उन्होंने साकेत नगर थाने में बिठा लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया जिसकी दूसरे दिन हमने जमानत कराई। गांव की जमीन हड़पने के लिए अपनी पॉवर से आतंकित कर रहे हैं इन गांव वालों के पास 5 से 10 बिस्वा जमीन ही है उसे भी विधायक शंकर सिंह रावत छीनना चाहता हैं व तरह तरह के हथकंडे अपनाकर ग्रामवासियों को अपने भूमाफियाओं से कर रहा हैं, वह जिला कलेक्टर महोदय, एसडीएम महोदय व तहसीलदार साहब के निर्देशों को भी नहीं मानता है।  दिनांक 2/01/2025 को भी विधायक शंकर सिंह रावत ने खातेदारों की जमीन पर पुलिस थाना ब्यावर की मदद से हड़पने की कोशिश की हम सब मजबूर होकर आपसे निवेदन कर रहे है की विधायक के भूमाफियाओं से लड़ने में हमारी मदद करावे।
महोदय हमारे गांव हिम्मतपुरा के छोटे बच्चों के शमशान घाट व गाजीपुरा के श्मशान घाट पर भी विधायक ने कब्जा कर अपना खेत बना लिया.. हमारे गांव के तालाब की जमीन पर भी विधायक शंकर सिंह रावत ने तारबंदी कर पत्थर लगा लिए। गांव में सरकारी भूमि लगभग 10 बीघा पर कब्जा कर विधायक शंकर सिंह रावत का आवास बना लिया माननीय महोदय आपसे निवेदन है कि हमें विधायक शंकर सिंह रावत व उनके भूमाफिया गुंडों से मुक्ति दिलाने की कृपा करावे ..गांव में जो भी कोई शंकर सिंह रावत का विरोध करता हैं तो उनके गुंडे उसकी जमीन हड़पने में लग जाते हैं इसमें सरपंच भी उनका साथ देता हैं…कृपया उचित कार्यवाही करवा कर हमारी मदद करावे। झुंझार सिंह रावत। रिटायर्ड आर्मी कैप्टन। हिम्मतपुरा ब्यावर। 

Kalu kumawat
Author: Kalu kumawat

संपादक

Leave a Comment